Patna: नालंदा के आशानगर मुहल्ला में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस उद्भेदन करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मुहल्ला में किरायेदार दिव्यांग पत्नी के साथ मिलकर मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था. पुलिस मौके पर से भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण के निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए नालंदा एसपी ने बताया कि आसूचना संकलन कर सत्यापन करते हुए बीती रात में सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर मुहल्ला में राहुल कुमार के घर में किरायेदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के यहाँ छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम मे अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के फ्लैट से हथियार बनाने का भारी मात्रा में उपकरण, पूर्ण निर्मित हथियार, बडी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियार एवं अर्द्धनिर्मित हथियार के पार्ट्स, हथियार बनाने के लिये प्रयोग किये जाने वाले Raw Material, विभिन्न बोर का गोली तथा हथियार निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री बरामद की गयी. पैर से दिव्यांग अभिषेक विश्वकर्मा उर्फ अपनी पत्नी कुमारी साक्षी के साथ कमरे में मिला. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी के सहयोग से काफी दिनो से हथियार बनाकर बेचने का काम कर रहा है. मुंगेर स्थित ननिहाल से यह सब चीज सीखा है. छापामारी के दौरान तलाशी में इसके घर से विभिन्न बैको के एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, मोबाईल आदि बरामद किया गया है. दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सोहसराय थाना में मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है.
इन समानो की हुई है बरामदगी
Made In USA लिखा 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल की बॉडी, 3 बैरल, पिस्टल का अर्द्धनिर्मित 9 मैगजीन, पिस्टल का 2 स्लाईडर, 4 अर्द्धनिर्मित पिस्टल स्लाईडर, पिस्टल के अन्दर का दॉतनूमा चौडानूमा औजार, 16 पीस मैगजीन बनाने का पाईपनुमा छोटा-छोटा कटा हुआ, 34 पीस छोटा बडा रेती, 9 पीस बरमा, 9 पीस छोटा-बडा रिंच, 3 छोटा-छोटा हथौडी, 5 पीस गोल (राउंड) रेती, 2 पैकेट बेल्डिंग छड, 2 पीस हैक्सा ब्लैड, 2 छोटा ग्राईण्डर, 2 पैकेट मैगजीन स्प्रींग, 2 पीस बफिंग ब्लैड, 15 पीस मैगजीन बनाने वाला लोहे का पाईप, लोहा काटने वाला कैंची, धार बनाने वाला पत्थर, 1 बंडल सरेस कागज, बफिंग ब्लैड, हैण्ड डाई, हैण्ड बेस, छोटा-छोटा पिलास, गुना काटने वाला हैण्डिल, 15 पीस लोहे का पट्टी, 16 पीस चौकोर छड़, 4 पीस फायरिंग बनाने वाला छड, 10 पीस छोटा बडा चौडी पट्टी, हैण्ड ड्रील मशीन, छोटा ड्रील भवॉस मशीन, पीला रंग का वेल्डींग मशीन जिस पर वेल+रॉनिक्स लिखा हुआ, भवॉस मशीन, ड्रील भवॉस मशीन, पिस्टल में लगने वाला स्त्रींग, मोटर लगा ड्रील मशीन, पिस्टल का हैंमर बनाने वाला लोहे का चौकोर, पिस्टल का बॉडी बनाने वाला लोहे का पट्टी, लोहे का बना प्लेट, पिस्टल का बैरल बनाने वाला स्टील का हैंडिल, मैगजीन को सीधा करने वाला लोहे का रॉड, फायरिंग का पीन का होल बनाने वाला बरमा, हुण्डई कार (बीआर21ए एफ/2691), डिक्की से झोला में पिस्टल का 7 बैरल, गोली, खोखा समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
