Patna: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस अधिकारी का पिस्टल निकालकर पुलिस और ही गोली चला दी. निशाना चूक गया. जवाबी कार्रवाई में तीन अपराधी के पैर में गोली लगी है. पुलिस तीनो को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र का है. गिरफ्तार आरोपी में अभिषेक कुमार बीन, सोनु बीन उर्फ शन्नु बीन और करिमन बीन उर्फ प्रिंस बीन का नाम शामिल है. सभी आरोपी कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को करीब 4:30 बजे सुबह में कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता के फर्दब्यान के आधार पर कुचायकोट थाना (कांड सं0 170/2025) मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार बीन को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही तथा तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित पेटभरिया दियर में पुलिस छापेमारी करने पहुंची. इसी क्रम में अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा. गिरफ्तार अभिषेक कुमार बीन पुलिस पदाधिकारी के पिस्टल निकाल कर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस टीम चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ एवं जवाबी कार्रवाई में फायरिंग किया. जिसमें अभिषेक कुमार बीन, सोनु बीन उर्फ शन्नु बीन एवं करिमन बीन उर्फ प्रिंस बीन को पैर में गोली लगी. तीनो आरोपी को जख्मी हालत में इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मौके ओर से एक कट्टा, एक रिवॉल्वर, कारतूस, खोखा एवं पुलिस पदाधिकारी का पिस्टल बरामद किया है. इस संबंध में अलग से मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed