Ranchi: गोड्डा में 65 वर्षीय बुजुर्ग सास का नींद में गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी दामाद को बोआरीजोर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह निवासी गिरफ्तार आरोपी सुकरुद्दीन अंसारी के निशानदेही पर घटना प्रयुक्त खून लगा दबिया पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी मृतिका का दामाद है. उसका पत्नी करीब तीन वर्ष से गायब है, इसको लेकर शक था कि सास का भी इसमें हाथ है. इसी शक में कई बार विवाद भी हुआ था.
घटना की जानकारी देते हुए महगामा एसडीपीओ ने बताया कि 21-22 अक्टूबर की रात बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ग्राम-गोराडीह मोमिन टोला में मृतिका सोना भानु का अज्ञात अपराधियों ने नींद में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया था. इस संबंध में मृतिका के पुत्र अशरफ अंसारी के लिखित आवेदन के आधार पर बोआरीजोर थाना कांड (संख्या-44/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिये गोड्डा एसपी ने महगामा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. अनुसंधान एवं छापामारी के दौरान सुकरुद्दीन अंसारी से पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्पता को स्वीकार किया है. आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है.
