Ranchi: गाजियाबाद में साफ-सफाई करने वाली महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर कर बेहोश महिला को ट्रक में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पलामू के पड़वा में वाहन जांच पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपी में यूपी के रामपुर जिले के सैन्य नगर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी सतपाल सिंह और मुरादाबाद जिले के सिरसाखेरा निवासी ओमवीर का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से 6 चक्का ट्रक (UP21DT3958), दो मोबाइल और तीन कॉन्डोम बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पड़वा थाना पुलिस वाहन जाँच के क्रम में 6 चक्का ट्रक (UP21DT3958) की तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक में दो पुरुषों के साथ एक महिला छुपी मिली. महिला ने पूछताछ के क्रम में बताया कि दोनों पुरुषों ने उसे गाड़ी में जबरन बंधक बनाकर रखा था. बाद में महिला पदाधिकारी द्वारा गहन पूछताछ में पीड़िता ने खुलासा किया कि वह गाजियाबाद में साफ-सफाई का कार्य करती थी. वहीं सतपाल सिंह भी करीब 2 माह से कारपेंटर का काम कर रहा था. सतपाल सिंह एवं उसका साथी ओमवीर षड्यंत्रपूर्वक 7 अगस्त को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और बेहोश कर ट्रक में बंधक बनाया. इसके बाद विभिन्न स्थानों पर घुमाते रहा. इस दौरान दोनों ने कई बार जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान पर पड़वा थाना (कांड संख्या–59/2025) में मामला दर्ज किया गया है.
