Ranchi: रांची के रघुनाथपुर में पुलिस के रेड में घर व दुकान से नशीले पदार्थ बरामद किया गया है. वही पुलिस आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी सन्तोष कुमार साहु चान्हो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 450 ग्राम गाँजा, गाँजा भरा सिगरेट, 4 पीस ONEREX सिरफ, 70 पीस वाईटनर और 45 चिलम पुलिस ने बरामद किया है. शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर रघुनाथपुर गांव में सन्तोष कुमार साहु के घर एंव दुकान में बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी कर गाँजा, सिगरेट, ONEREX सिरफ, वाईटनर समेत अन्य समान बरामद किया गया. वही आरोपी सन्तोष कुमार साहु गिरफ्तार किया गया.