Ranchi: घाटशिला उपचुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय सभागार में आईजी अभियान-सह-स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में 11 नवम्बर को होने वाले 45-घाटशिला विधानसभा उप चुनाव को लेकर समीक्षा की गई. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिये जमशेदपुर एसएसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में आईजी अभियान ने District Deployment Plan, चुनाव ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त सभी केंद्रीय बलों एवं राज्य पुलिस बलों को ब्रीफिंग करने एवं योजनाबद्ध तरीके से ड्यूटी में प्रतिनियुक्ति करने को कहा है. जवानों के सुरक्षित आवासन, गमनागमन की व्यवस्था करने, पोलिंग पार्टी को बूथ तक ले जाने एवं लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया है. आरओपी के साथ तथा संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने के साथ साथ Area Domination करने, Helipad को चिन्हित करना, घने, संवेदनशील इलाकों पर सुचारू रूप से संचार की व्यवस्था करने, केंद्रीय एवं राज्य बलों की संयुक्त टीम के साथ Joint Control Rooms स्थापित करने तथा रणनीति के तहत रिजर्व, क्यूआरटी की व्यवस्था करने के साथ आपातकालीन चिकित्सीय व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया गया.
