Ranchi: पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर गुरुवार को महुंदंड पिकेट पहुंचे. जिला मुख्यालय से 76 किलोमीटर दूर घने जंगल में स्थित महुंदंड पिकेट
नक्सलियों का शरणस्थली माना जाता था. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित महुंदंड पिकेट पहुंचे आईजी पुलिस व सीआरपीएफ के के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. उन्होंने अधिकारियों और जवानों को नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में तेजी लाने व प्रभावी खुफिया जानकारी जुटाने को कहा. वही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय लोगो के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए.
बता दे कि मालूम हो कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र का महुदंड क्षेत्र छतरपुर व पांडू के सिमाने पर स्थित है. पूर्व में पूरा क्षेत्र नक्सलियों का शरणस्थली माना जाता था. महुदंड गांव पहले जिले के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में एक माना जाता था.
