Ranchi: खूंटी में पति-पत्नी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गाली-गलौज और ताना मारने के वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार आरोपी में कान्डे नाग और जयलाल मुण्डा का नाम शामिल है. दोनो मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुप नीचे टोली का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी और तोनो पुलिस ने बरामद किया है.
खूंटी एसडीपीओ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14-15 नवंबर की रात मारंगहादा थाना क्षेत्र के ग्राम-लांदुप नीचे टोली में 66 वर्षीय कानू मुण्डा और उसकी पत्नी गौरी देवी की हत्या सोये हुए अवस्था में घर में ही अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से सिर में मारकर कर दिया. जिस संदर्भ में मृतक के पुत्र गनसा मुण्डा के लिखित आवेदन के आधार पर मारंगहादा थाना में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर कान्डे नाग एवं जयलाल मुण्डा को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के दौरान अपना-अपना दोष स्वीकार करते हुए अन्य दो लोगों के साथ मिलकर मृतक कानू मुण्डा एवं मृतिका गौरी देवी की हत्या करने की बात बताया. साथ ही बताया गया कि मृतिका गौरी देवी प्रायः गौली-गलौज एवं ताना मारती थी. इसी वजह से गुस्सा में आकर इस हत्या का षडयंत्र किया गया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी एवं तोनों को बरामद किया गया. घटना में शामिल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी चल रही है.
