Ranchi: मेला देखने जाने से इंकार करने पर पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति को दुमका के मसलिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मसलिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता निवासी आरोपी राखीशाल बेसरा के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून लगी कुल्हाड़ी, गमछा समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी पहली पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया था. हाल ही में जेल से निकला था. बुधवार की रात पास के गांव में मेला देखने जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. घर के तीन बच्चे उस दौरान मेले में थे. पत्नी जब मेला जाने से मना कर दी तो गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को रासमुनी मराण्डी के फर्दबयान के आधार पर आधार पर राखीशाल बेसरा के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम आरोपी  राखीशाल बेसरा को गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त किया गया. आरोपी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया. पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में दो हत्या के मामले में 2011 एवं 2018 में जेल जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed