Ranchi: पति के साथ मिलकर प्रेमी की गोली मारकर हत्या मामले का 22 महीने बाद पलामू के छतरपुर थाना पुलिस ने उद्भेदन करते हुए आरोपी गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित मेहता उर्फ धर्मेंद्र मेहता बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के मधुपुर का रहने वाला है. घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि छत्तरपुर थाना (कांड स0-141/23) में बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार निवासी वादी राजेन्द्र साह के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध अपने पुत्र मृत्युंजय साह के हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में मृतक मृत्युंजय साह का कॉल डिटेल्स तथा टावर लोकेशन तकनीकी शाखा के द्वारा उपलब्ध कराया गया. जिसके अवलोकन से कुछ संदिग्ध मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ. जिसका जांच के क्रम में मृतक के साथ साथ अमित मेहता तथा इनकी पत्नी अनीता देवी का मोबाईल का टावर लोकेशन डेहरी रोहतास से लेकर छत्तरपुर के घटनास्थल तक पाया गया. इसके बाद अमित मेहता से पूछताछ की गई. पूछताछ में अमित मेहता ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में मृत्युंजय साह की हत्या करने की बात स्वीकार किया है. साथ ही घटनास्थल पर जाकर घटनास्थल का पहचान किया है. घटना में संलिप्त अन्य आरोपी के विरुद्ध लगातार छापामारी किया जा रहा है.