Ranchi: मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की सभी तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए गृह सचिव वंदना दादेल मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. गृह सचिव ने आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. गृह सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, मंच संचालन, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, आपातकालीन सेवाएँ, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग एवं ध्वनि व्यवस्था के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित सभी प्रमुख बिंदुओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि समारोह में आने वाले अभ्यर्थियों एवं आमंत्रित अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से तैयारी सुनिश्चित करें.
निरीक्षण के दौरान शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद शशि रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, एडीएम विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे उपस्थित थे.
