Patna: केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद् योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. प्रमुख साधु-संतों एवं पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधिपूर्वक भूमि पूजन किया गया. 67 एकड़ भूमि में 883 करोड़ रुपये की योजना से पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर का समग्र विकास किया जाएगा. शिलान्यास कार्य के पश्चात् आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास से संबंधित योजना पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम की पावन धरती पर माता सीता का जन्म हुआ था, यह काफी पवित्र स्थल है. राज्य सरकार द्वारा पुनौराधाम मंदिर परिसर के विकास के लिए पहले से भी अनेक कार्य कराए गए हैं. आज 883 करोड़ रुपये की लागत से यहाँ माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही मंदिर परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का शिलान्यास किया गया है. माँ जानकी के मंदिर परिसर का पूरे तौर पर विकास किया जाएगा, इसके लिए यहाँ पूर्व से उपलब्ध 17 एकड़ भूमि के अलावा 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा रही है. जमीन अधिग्रहण के बाद कुल 67 एकड़ भूमि पर माँ जानकी के भव्य मंदिर एवं परिसर का विकास कार्य बेहतर ढंग से कराया जाएगा.
हमलोगों ने सीतामढ़ी जिले में विकास के अनेक कार्य कराए हैं,वह निरंतर आगे बढ़ रहा है। यहां जो जरूरतें या कमियाँ रह गई हैं उन्हें दूर किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच रेलमार्ग और सड़क मार्ग विकसित किया जा रहा है. अमित शाह के द्वारा सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए आज नई ट्रेन की भी शुरुआत की गयी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ जानकी के भव्य मंदिर बनने और नई ट्रेन शुरू होने से आप सभी को काफी फायदा होने वाला है.
प्रगति यात्रा के क्रम में हमने सीतामढ़ी जिले के कई स्थानों का भ्रमण कर यहां की समस्याओं की जानकारी ली थी. हमलोगों ने पूरे बिहार के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 430 नई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर दी है ताकि इस पर तेजी से काम हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज के तहत सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी. वहीं फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड तथा दरभंगा में एयरपोर्ट की स्थापना सहित अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गयीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *