Patna: नालंदा के बिहार शरीफ स्थित हिरण्य पर्वत और इसके आसपास के क्षेत्रों को पर्यटन के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को बिहारशरीफ स्थित हिरण्य पर्वत पार्क और उसके आस पास के क्षेत्रों के उन्नयन के लिए ईको टूरिज्म एवं पार्क विकास योजना के तहत 2.64 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हिरण्य पर्वत को एक आकर्षक और समृद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि इस परियोजना में हिरण्य पर्वत से शिव मंदिर तक नई सीढ़ी, कैफेटेरिया, फाउंटेन, ओपन जिम, विश्व स्तरीय बाथरूम, कैंटीन जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी.
इस अवसर पर मंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सूर्य मंदिर ,सोहसराय और बाबा मणिराम अखाड़ा , आशा नगर में भी जल्द ही विभिन्न विकास योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed