Ranchi: बाइक में लिप्ट देने के नाम पर चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास युवक को बैठाकर सुनसान सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी को बोकारो के चन्द्रपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बोकारो जिले के चिरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुआ स्थान नियर गायत्री मंदिर के नजदीक रहने वाले प्रिंस कुमार सिंह उर्फ सोनू, रोहित कुमार ठाकुर, सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित सिंह उर्फ गोलू और माराफारी थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की पाठक का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 2 बाइक, 2 चाकू, 4 मोबाइल और लुटा गया आईफोन पुलिस ने बरामद किया है.
रविवार को घटना की जानकारी देते हुए बोकारो एसपी ने बताया कि चन्द्रपुरा थाना पर एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ कि वादी हसनैन आमल को चन्द्रपुरा रेलवे स्टेशन से एक अज्ञात युवक लिप्ट देने के नाम पर अपने बाइक पर बैठाया. एवं वादी को सुनशान सड़क पर ले जाकर घात लगाये बैठे अन्य साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध मे चन्द्रपुरा थाना (कांड संख्या 51/2025) मामला दर्ज करते हुए बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल घटना में शामिल 5 में से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया. एवं लूटा हुआ iphone 15 Pro Max मोबाईल फोन को बरामद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed