Ranchi: सरस्वती पूजा पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़- भाड़ वाले इलाकों, संवेदनशील स्थलों और जुलूस मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कई थाना क्षेत्रों में पुलिस जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश स्पष्ट रूप से पहुंचे.
सरस्वती पूजा 2026 त्योहार के मद्देनजर एसपी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में हजारीबाग पुलिस के द्वारा आसामाजिक तत्व के लोगों से एवं उपद्रवियों से निपटने के लिए आम जनता के बीच में बरही थाना एवं शहरी थाना क्षेत्र के कोरा थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिल किया गया है, जिसमें दंगा रोधी बल के द्वारा चेतावनी,वाटरकैनन से पानी की बौछार,अश्रु गैस,लाठी चार्ज,फ़ायरिंग का लाइव अभ्यास कराया गया. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं.
