Patna: मुंगेर में गोढ़िया नदी के किनारे चल रहे आधा दर्जन अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन पुलिस ने किया है. डेढ़ माह पूर्व जेल से निकले आरोपी ग्रुप बना इसका संचालन कर रहा था. पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनमे बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल और राजेन्द्र प्रसाद सिंह का नाम शामिल है. दोनो गंगटा थाना क्षेत्र के पौकड़ी का रहने वाला है. पुलिस मौके पर से 6 मिनिगन फैक्ट्री, 3 देशी कट्टा, 3 अर्धनिर्मित देशी कट्टा, 18 अर्द्धनिर्मित ट्रीगर, 1 अर्द्धनिर्मित राइफल, 1 ड्रिल मशीन, 3 मोबाईल, 4 अर्द्धनिर्मित बैरल, 2 खोखा, 3 मैगजीन, 1 हामर, 2 वेल्डिग मशीन, 1 लेहे का भाति, 3 हेक्सा ब्लेड, 2 अर्द्धनिर्मित राइफल बॉडी, 3 ग्लैडर समेत हथियार बनाने के अन्य छोटे-बडे उपकरण बरामद किया गया है.
गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए मुंगेर एसपी ने बताया कि गंगटा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़िया नदी के किनारे अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण कर उसकी तस्करी की जा रही है. सूचना पर खड़गपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल पौकड़ी बहियार स्थित गोढ़िया नदी के किनारे छापामारी की. छापामारी के क्रम में गोढिया नदी के किनारे अवैध मिनीगन फैक्ट्री का निर्माण कर के रहे 5 संदिग्ध पुलिस टीम को आते देख भागने लगा. भाग रहे आरोपी में शामिल बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल और राजेन्द्र प्रसाद सिंह को पकड़ा गया. अन्य तीन आरोपी भागने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि हम पाँच लोग मिलकर अवैध मिनीगन फैक्ट्री संचालन कर अवैध आग्नेयास्त्र की तस्करी कर रहे थे. इस संबंध में गंगटा थाना (कांड सं0-86/25) में मामला दर्ज किया गया है. फिरार चल रहे आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. साथ ही इन आरोपी से अवैध आग्नेयास्त्र खरीद-फरोख्त करने वाले तस्करों की भी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. बबलू प्रसाद उर्फ बबलू मंडल का अपराधिक इतिहास रहा है. पिछले वर्ष मिनीगन फैक्ट्री संचालन के आरोप में जेल गया था. करीब डेढ़ माह पूर्व जेल से निकल था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed