Patna: बेगूसराय के रतनपुर में डकैती की घटना को अंजाम देने के जुटे आधा दर्जन अपराधी को एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के निशानदेही पर तीन कट्टा, 2 गोली और एक बाइक पुलिस बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी में मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी नकटी टोला के रहने वाले मयंक कुमार, सुमन कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के किशन कुमार उर्फ कृष्णा कुमार और राहुल कुमार का नाम शामिल है. पुलिस के अनुसार
एसटीएफ की विशेष टीम एवं बेगूसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बेगूसराय जिला का वांछित अपराधी मयंक कुमार समेत आधा दर्जन अपराधी को हथियार के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में रतनपुर थाना कांड (संख्या 35/25) मामला दर्ज किया गया है. मयंक कुमार के विरूद्ध बेगूसराय जिला के विभिन्न थानों मे लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है.
