Ranchi: जमशेदपुर के तुरियाबेड़ा में शराब पार्टी के लिए जुटे अमरनाथ सिंह गिरोह के आधा दर्जन अपराधी को लोडेड हथियार के साथ एमजीएम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में ओलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड मानगो के रहने वाले अंकित शर्मा, केदार बगान डिमना रोड के रहने वाले अनिल कुमार, रामनगर के रहने वाले भोला कुमार उर्फ रवि कुमार, एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा गाजावीह गोडगोडा के रहने वाले योगेना कुमार प्रसाद, मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वार रोड मानगो के रहने वाले माया कोप उर्फ निशा औऱ सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती के रहने वाली सीता देवी का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 6 मोबाईल, 7.65 एमएम का स्वचालित देशी पिस्टल, मैगजीन, तीन गोली, स्कूटी (JH05ED2212), कार्बन कुजर कार (JG05DF 2558), रोयल इनफिल्स बुलेट (JH05DF4089) समेत अऩ्य समान पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात जमशेदपुर एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-तुरियाबंदा रामबालक नगर स्थित अनिल कुमार के फार्म हाउस में से 5-6 की संख्या में अपराधी प्रवृति के लोग एकत्रित हुए है. जिसमें महिला भी शामिल है. और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल ग्राम-सुरियवेडा रामबालक नगर स्थित अनिल कुमार के फार्म हाउस में छापामारी किया. जहां से चार पुरुष सहित दो महिला को देशी स्वचालित पिस्टल गोली के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया. आरोपी ने अपने-अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान बताया कि ये लोग शराब की पार्टी एवं मौज-मस्ती करने के लिए तुरियाबेड़ा रामबालक नगर स्थित फार्म हाउस में एकत्रित हुए थे और इसी फार्म हाउस से ओलीडीह, मानगो एवं एमजीएम थाना क्षेत्र के कारोबारियों का लिस्ट तैयार कर रंगदारी मांगने वाले थे तथा ओलीडीह, मानगो एवं एमजीएम थाना क्षेत्र के कारोबारियों के बीच भय, गुंडागर्दी एवं दहशत का माहौल बनाने वाले थे. तब तक एमजीएम थाना पुलिस ने छापामारी कर देशी स्वचालित पिस्तौल एवं गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संदर्भ में एमडीएम थाना में (कांड सं-187/25) मामला दर्ज किया गया है. अंकित शर्मा, अनिल कुमार औऱ योगेद्र प्रसाद का आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों के विरुद्ध आठ मामला दर्ज है.
