Ranchi: कैरव गाँधी अपहरण में शामिल आधा दर्जन अपराधी को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीन अपराधी को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगी है. गिरफ्तार अपराधी में बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के माधरनेन के रहने वाले गुडू सिंह, सिलहरी निवासी मो० इमरान आलम उर्फ आमिर, रमीज राजा, गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के सौंधी निवासी उपेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह उर्फ आर्यन, पटना के आगमकुआं थाना क्षेत्र के आईओसी कॉलोनी में नीरज सिंह के घर किरायेदार मोहन कुमार प्रसाद का नाम शामिल है. आरोपी के पास से 2 देशी कट्टा, .315 का 4 गोली, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (बीआर01पीबी1062 परिवर्तित नंबर-जेएच12ए4499) और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.

अपहृत कैरव गाँधी की सकुशल बरामदगी के बात पुलिस टीम का अपराधियों के विरूद्ध लगातार छापामारी जारी रहा. इसी क्रम में अलग-अलग टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से गयाजी, पटना एवं नालन्दा जिला से छापामारी कर गुडू सिंह, उपेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, मो० इमरान आलम उर्फ अमिर, समीर राजा एवं मोहन कुमार प्रसाद को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया.  पूछताछ के दौरान अपराधी गुडू, मो इमरान एवं रमीज राजा ने बताया कि अपहरण के दौरान प्रयोग में लाए गए हथियार एवं गोली को पुलिस चेकिंग में पकड़े जाने के डर से प्लास्टिक में लपेटकर सर्किट हाउस साई मंदिर रोड में पेट्रोल पम्प के आगे नाले के पास सड़क के बाईं तरफ झाड़ी में फेंक दिया था. जिसे बरामद करा सकते हैं. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गुड्डू, मो० इमरान एवं रमीज राजा को लेकर उनके निशानदेही पर बताये स्थान पर जाकर तलाशी अभियान चलाया गया.  जहाँ से सफेद प्लास्टिक एवं उसके उपर से सफेद कैरी बैग में रखा हुआ 2 देशी कट्टा एवं .315 का 4 गोली बरामद किया गया. पुलिस टीम अपराधी को बरामद हथियार को साथ लेकर वापस गाड़ी तक आने के दौरान टीम में शामिल आरक्षी हरिपद महतो का सरकारी हथियार अचानक तीनों अपराधियों ने झपटकर छीन लिया. मो० इमरान ने उससे अचानक पुलिस फर फायरिंग शुरु कर दिया. तीनों अपराधी भागने लगा. पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चेतावनी देते हुए न्युनतम बल का प्रयोग करते हुए पाँच गोली चलाई.  जिसमें तीनों अपराधियों को पैर पर गोली लगी. इसके बाद पुलिस के पास से छीने गए सरकारी हथियार को सुरक्षित बरामद करते हुए जख्मी अपराधियों को शीघ्र इलाज के लिए पुलिस वाहन से एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.

बढ़ते पुलिस दबिश और अपने को घिरता देख अपहृत को हजारीबाग में जीटी रोड पर छोड़ा

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि 13 जनवरी को कैरव गाँधी का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना (काण्ड संख्या-05/26) में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में पांच विशेष अनुसंधान एवं छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम पेशेवर तरीके से काम करते हुए सभी तथ्यों पर अनुसंधान किया. अनुसंधान के क्रम में सम्भावित दिशा में अनेकों सीसीटीवी कैमरा देखा गया. तथा तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन की गई. पुलिस विभिन्न राज्यों की पुलिस से सम्पर्क स्थापित कर उनके सहयोग से आसूचना संकलन किया. संभावित स्थानों पर छापामारी की गई. अनुसंधान के क्रम में यह सूचना मिली कि लगातार की जा रही छापामारी के कारण अपहरणकर्ता कैरव गाँधी को गाड़ी बदल-बदल कर दूसरे जगह पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम को सतर्क किया गया एवं सम्भावित मार्गों पर तैनात किया गया. पुलिस के बढ़ते लगातार दबाव एवं अपने को घिरता देख अपहरणकर्त्ता अपहृत कैरव गाँधी को चौपारण बरही के बीच रास्ते में जीटी रोड पर छोड़कर भाग गया. जिसे पुलिस टीम सकुशल बरामद किया. परिजनों के आग्रह पर तत्काल सुरक्षित आवास तक पहुँचाया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed