Patna: बाइक चोरी मामले में आधा दर्जन आरोपी को किशनगंज के बहादुरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन आरोपी में शामिल एक फरार फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद ओडी पदाधिकारी, अनुसंधानकर्ता समेत 11 पुलिसकर्मी को एसपी ने निलंबित कर दिया. बहादुरगंज अंचल निरीक्षक के जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है.
इनमे एसआई रामबाबू चौधरी, अंजनी तिवारी, मो जिकरूल्लाह, सुरज कुमार, सावित्री कुमारी, पीटीसी सुरेन्द्र कुमार सुमन, जितेन्द्र झा, चौकीदार अर्पण कुमार, पांडव लाल, अशोक लाल, विष्णु प्रसाद और सुखदेव हरिजन का नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक रविवार को किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र से दो चोरी की बाइक के साथ छः आरोपी पुलिस गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी को थाना परिसर में नियमानुसार पुलिस हिरासत में रखा गया था. थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उनमें से एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने बहादुरगंज अंचल पुलिस निरीक्षक से तत्काल जांच का आदेश दिया.जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह पाया गया कि आरोपी को सिरिस्ता में बिना किसी प्रभावी सुरक्षात्मक व्यवस्था के लापरवाहीपूर्वक रखा गया था.
इस कर्तव्यहीनता व शिथिलता के लिए भारसाधक पदाधिकारी, ओडी पदाधिकारी, अनुसंधानकर्ता, गिरफ्तार करने वाले, पूछताछ करने वाले पदाधिकारी, थाना लेखक एवं चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. सभी पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने का आरोप है. इन पुलिसकर्मियों से विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
