Ranchi: रनिया थाना प्रभारी के साथ मारपीट में शामिल आधा दर्जन आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है. दो गुटों में बीच झगड़ा सुलझाने के दौरान थाना प्रभारी पर हमला कर दिया गया था. गिरफ्तार आरोपी में रनिया थाना क्षेत्र के जापुद निवासी सनेतर भेंगरा उर्फ सोनू, बड़का टोली डिगरी निवासी जगतपाल सिंह उर्फ चौठा सिंह, मेलानियुस होरो, मार्शल कोनगाडी और गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के ममरला टेंगरा निवासी सुखदेव झोरा उर्फ भोको का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का कटफरा, खून लगा पत्थर, शराब का बोतल का टुकड़ा एवं आरोपी का घटना के दिन पहना हुआ कपड़ा पुलिस ने बरामद किया है.
बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए खुंटी एसपी ने बताया कि 2 नवम्बर को डाईर गेला लोहागडा के दारू भट्टी में दो गुटों में आपस में लडाई-झगडा की सूचना पर रनिया थाना प्रभारी दलबल के साथ जाकर समझाने-बुझाने का प्रयास किया इसी क्रम में नशे के हालत में लोगों ने थाना प्रभारी के साथ मार-पीट किया. इस संदर्भ में रनिया थाना (कांड सं0-13/25) में मामला दर्ज किया गया. वही तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल 6 आऱोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी ने मार-पीट की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है.
