Ranchi: गैगस्टर प्रिंस खान के शूटर को हथियार के साथ जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शूटर रंगदारी के लिए भूईयाडीह में फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. गिरफ्तार अपराधी में साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाईन नं-1 बगान नं-3 के रहने वाले राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू और गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबुल बस्ती का रहने वाला राजेश गिरि उर्फ दांतु का नाम शामिल है. आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल. एक मैगजीन, 7.65 एमएम का एक गोली, एक देशी कट्टा, .315 का दो गोली, घटना में प्रयुक्त स्कूटी (जे.एच.05 डी.एम.-4568) और मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है. राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू का अपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध जमशेदपुर के विभिन्न थाना में 14 मामला दर्ज है. राजेश गिरि उर्फ दांतु के विरुद्ध एक मामला दर्ज है.
बता दे कि 10 अक्टूबर को गैंगस्टर प्रिंस खान के शूटरो ने हरेराम सिंह के भूईयाडीह स्थित आवास पर रंगदारी नहीं देने के एवज में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में सीतारामडेरा थाना (कांड संख्या-135/25) में मामला दर्ज किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पूर्व में ही मुख्य षडयंत्रकारी अकाश सिंह एवं पुलिस मुठभेड के पश्चात शूटर रवि महानंद उर्फ गोपला को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि साजिशकर्ता दशरथ शुक्ला को रांची पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
पाण्डेय घाट के पास से पकड़ा गया आरोपी
सोमवार को मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि बीते रात करीब 1 बजे गुप्त सूचना मिली कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भूईयाडीह निवासी हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग में शामिल शूटर राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू एवं राजेश गिरि उर्फ दांतू स्कूटी से मानगो बस स्टैण्ड की ओर जाते देखा गया है. जो संभवतः हथियार से लैश है. सूचना पर मुख्यालय डीएसपी प्रथम के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. गठित टीम रात्रि गश्ती पार्टी एवं टाईगर मोबाईल के जवान के सहयोग से पाण्डेय घाट के पास से राज सिंह कश्यप उर्फ कोदू एवं राजेश गिरि उर्फ दांतू को गिरफ्तार किया. दोनो स्वयं को प्रिंस खान के गैंग का सदस्य होने तथा हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. आरोपी के पास से हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग में प्रयुक्त हथियार, गोली एवं स्कूटी बरामद किया गया.
