Ranchi: हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए लातेहार के छिपादोहर थाना पुलिस ने पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के धांगटोला निवासी हरिनंदन कुमार उर्फ गोलू, पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो निवासी शुभम कुमार मेहता, गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र के जरही निवासी धीरज कुमार सिंह, गढ़वा थाना क्षेत्र के दुबे मरहटिया निवासी रोहित कुमार पटेल और सिदेखुर्द निवासी आजाद अंसारी का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 405000 रुपये नगद, लुटे गए रुपये से खरीदा गया एप्पल मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बोलेरो (CG13AB-7508), आर्टिगा (CG12BR-7989), अल्टो (JH10R-7055), टेम्पु (JH03AL-1455), लुटा गया टाटा मैजिक, बिना नम्बर प्लेट का यमाहा R15, बिना नम्बर प्लेट का चेचिंस नं0-ME1RG67H3R0019621, 156 पेटी कोल्डडिंग, 31 पेटी पानी और टेम्पू का डाला (JH03AL-1455) पुलिस ने बरामद किया है.
घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किस्म के लोग किसी बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में डालटनगंज महुआडाँड मुख्य सड़क में छिपादोहर थाना क्षेत्र के बक्सा मोड़ के पास योजना बना रहे है. सूचना पर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एक टीम बक्सा मोड़ से अपराधियों को धर दबोचा गया. आरोपी के निशानदेही पर हाल ही लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त वाहनों, लूट के सामानों एवं नगद राशि को बरामद किया गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि लोकल स्तर पर किसी एक व्यक्ति के इनपुट पर पुरा लूट गिरोह योजनाबद्ध तरीके से हथियार दिखाकर राहगीर एवं व्यवपारियों को टारगेट कर घटना को अंजाम देते है. छिपादोहर थाना क्षेत्र में 14 मई को बाईपास रोड में टाटा मैजिक पर लोड़ कोल्डड्रिंक एवं पानी लोड़ सहित लूटा गया था. 24 मई को छिपादोहर थाना क्षेत्र एक महिला से 7 लाख रुपया का लूट की घटना को अंजाम दिया था.
