Patna: किशनगंज पुलिस ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय कुमार साह जियापोखर थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 6 का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर 20 संदिग्ध निवास प्रमाण-पत्र, एक डेस्कटॉप सेट, लैपटॉप, एक प्रिंटर, लेमिनेसन मशीन, मोबाईल, 39,602 रुपये नगद, 150 नेपाली रूपया, एक पेन ड्राईव और एक फिगरप्रिट स्कैनर पुलिस ने बरामद किया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए किशनगंज एसपी ने बताया कि शुक्रवार को फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक बड़े नेटवर्क के बारे में गर्वनडांगा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक स्थान पर फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. सूचना पर एसडीपीओ -2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से तलवारबंधा वार्ड संख्या-05 स्थित ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान आरोपी अजय कुमार साह को पकड़ा गया. आरोपी ने बताया कि वह फर्जी निवास बनाने के गोरख धंधे में शामिल है. आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर फर्जी निवास बनाता था. पुलिस आरोपी के निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किया है. इस संबंध में गर्वनडंगा थाना में (कांड संख्या-38/25) मामला दर्ज किया गया है. इस गिरोह में संलिप्त अन्य आरोपी के विरूद्ध छापामारी की जा रही हैं.
