Patna: फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रोहतास के डिहरी टाउन थाना पुलिस ने तीन महिला समेत पांच आऱोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में करगहर थाना क्षेत्र के गोरी निवासी अभिषेक पटेल, डिहरी नगर थाना क्षेत्र के एनिकट निवासी श्रवण कुमार औऱ तीन महिला का नाम शामिल है. आरोपी के पास से पायल, बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, नथनी, 132850 रूपया नगद और दो मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसूचना प्राप्त हुई थी कि राज्य से बाहर के पुरुष का फर्जी तरीके से शादी करवाकर उनसे करीब 1,40,000 रू०, एक मंगलसूत्र, बिछिया, पायल, नथनी एवं साड़ी ठग कर 3 महिलाएं एवं दो पुरूष फरार हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया. पूछताछ में महिला ने खुलासा करते हुए बताया कि इनका एक गिरोह है, जिसमें हमदोनों के अलावे एक और महिला, अभिषेक पटेल एवं श्रवण कुमार शामिल हैं. ये लोग शादी का झांसा देकर राज्य से बाहर के ऐसे पुरुषों को निशाना बनाती है, जिनका उम्र ज्यादा हो एवं उनकी शादी नहीं हो रही हो. वैसे पुरुषों से ये लोग अपने गिरोह की से फर्जी तरीके से शादी करवा देते है तथा उनसे शादी के नाम पर मोटे रकम लेकर शादी के बाद वहां से फरार हो जाते है. महिला के निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य एक महिला के साथ अभिषेक पटेल एवं श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया गया.
