Ranchi: चोरी की बाइक काट कर कबाडी में खपाने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए बोकारो के हरला थाना पुलिस ने आधा दर्जन आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी में हरला थाना क्षेत्र के दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी उर्फ फिरोज मोहम्मद, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के मनीष सिंह, चास थाना क्षेत्र के रईसुद्दीन सैफी उर्फ रईस खान उर्फ रईस शेख, सैफी अहमद उर्फ मोहम्मद सुन्दर अली और ब्रजकिशोर सिंह का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर चार बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को प्रभात कुमार नामक पीड़ित के लिखित आवेदन पर हरला थाना में (कांड स०- 62/2025) दिल पसंद राय, फिरोज असारी, मनीष सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरला थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठन किया गया. गठित टीम कार्रवाई करते हुए दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी व मनीष सिंह को पकड़ा. आरोपी से पुछताछ में बताया कि चोरी की बाइक रईसुद्दीन सैफी उर्फ रईस खान उर्फ रईस शेख व सैफी अहमद उर्फ मोहम्मद सुन्दर अली के साथ मिलकर काट कर औने पौने दामो मे कबाडी वाले मुंशी के साथ मिलीभगत से बेच कर देता था. हजारी प्रसाद उर्फ हजारी लाल कबाड़ के मुंशी ब्रजकिशोर सिंह इसको खपा देता था.
आरोपी दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी उर्फ फिरोज मोहम्मद, मनीष सिंह, रईसुद्दीन सैफी उर्फ रईस खान उर्फ रईस शेख, सैफी अहमद उर्फ मोहम्मद सुन्दर अली के विरुद्ध बोकारो की विभिन्न थाना में 17 मामले दर्ज है.
