Patna: जदयू नेता हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौथम थाना क्षेत्र के नवादा निवासी गिरफ्तार आरोपी बखेरा सिंह उर्फ बदन कुमार के पास से 1 देशी रायफल, 1 देशी कट्टा एवं 3 गोली पुलिस ने बरामद किया है. बता दे कि 9 अप्रैल 2025 को जदयू नेता का गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. इस संबंध में चौथम थाना (कांड सं0-90/25) में मामला दर्ज किया गया था. मामले में बखेरा सिंह फरार चल रहा है. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना पर कामाथान मुसहरी दियारा क्षेत्र से एसटीएफ और चौथम थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बखेरा सिंह उर्फ बदन कुमार को 1 देशी रायफल, 1 देशी कट्टा एवं 3 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में चौथम थाना (कांड संख्या 327/25) में अलग से मामला दर्ज किया गया है. बखेरा सिंह उर्फ बदन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी के विरुद्ध चौथम थाना में पांच मामला दर्ज है.
