Ranchi: पलामू, गढ़वा के साथ यूपी के थानों में दर्ज 14 मामले का खुलासा करते हुए पलामू पुलिस ने मां-बेटा समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में राजा कुमार उर्फ राजा डोम, लक्की कुमार उर्फ लक्की डोम, सुनीता देवी, बेटा आकाश कुमार उर्फ आकाश डोम और आशु कुमार उर्फ आशु चन्द्रवंशी का नाम शामिल है. सभी आऱोपी शहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर सोने का मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, दुर्गा मां का चतुर्भुजाकार लॉकेट, दो भाग में टूटा जितिया, कान का किल, नाक का रिंग, चांदी का पायल, बिछिया “श्री” लिखा लक्ष्मी-गणेश सिक्का, काले रंग के थैले में कपड़े व अन्य सामग्री, लोहे का सब्बल, प्लास, स्क्रू-ड्राइवर समेत अऩ्य औजार पुलिस ने बरामद किया है.
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए पलामू एसपी ने बताया कि पलामू जिला के डालटनगंज, चैनपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में विगत कुछ दिनों से घटित चोरी एवं गृहभेदन की घटनाओं के उद्भेदन तथा अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डाल्टनगंज (सदर) एसडीपीओ, सदर पुलिस निरीक्षक एवं शहर अंचल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में बीते रात कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी में प्रयुक्त औजारों के साथ पकड़ा गया. गहन पूछताछ में आरोपी ने डाल्टनगंज शहर, चैनपुर, गढ़वा एवं यूपी के विभिन्न स्थानों पर रात के समय बंद घरों की रेकी कर ताला तोड़कर गहना-जेवरात एवं नगदी चोरी करने की बात स्वीकार किया. आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार कई सोने व चांदी के जेवरात बरामद किया गया. अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. आकाश कुमार उर्फ आकाश डोम, लक्की कुमार उर्फ लक्की डोम औऱ राजा कुमार उर्फ राजा डोम का अपराधिक इतिहास रहा है. तीनों के विरुद्ध 10 मामला दर्ज है. राजा कुमार के विरुद्ध 7, लक्की कुमार के विरुद्ध 1 और आकाश कुमार के विरुद्ध 2 मामले दर्ज है.
