Ranchi: चाईबासा के बंदगांव थाना पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी में बिरसा पान, अनिल बरजो, सुखराम मुण्डु और गोपाल भेंगराज का नाम शामिल है. पुलिस मौके पर से मैगजीन लगा देशी पिस्टल, गोली, देशी कट्टा, मोबाईल, दो बाईक और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि बिरसा पान अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लेवी वसूली करने एवं अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गोईलकेरा की ओर जा रहा है. सूचना पर बंदगाँव थाना एवं टेबो थाना पुलिस का संयुक्त छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में बंदगाँव बाजार की ओर से बिना नंबर के बाईक पर चार संदिग्ध आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं गोली बरामद किया गया. पूर्व में भी पकड़े गये चारो उग्रवादी गोईलकेरा क्षेत्र में मारपीट एवं लेवी वसूली का काम कर चुका हैं, और अभी भी उसी कार्य के लिए उस क्षेत्र में जा रहा था. इस संदर्भ में बंदगाँव थाना में (काण्ड सं0 19/25) मामला दर्ज किया गया है.
