Ranchi: 5 दिन के नवजात शिशु को बेचने में शामिल दो महिला समेत चार आऱोपी को गढ़वा के डंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही नवजात को सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आऱोपी में सीमा देवी, सतवंती देवी, ब्रह्मदेव शर्मा एवं दिलीप कुमार का नाम शामिल है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डंडा थाना क्षेत्र में एक 5 दिन का नवजात शिशु के खरीद-बिक्री की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के त्वरित उद्भेदन एवं नवजात शिशु की बरामदगी के लिए गढ़वा एसपी के निर्देश पर डंडा थाना प्रभारी छापामारी टीम का गठन कर गुप्तचरों एवं अन्य तंत्र की मदद से समन्यव स्थापित करते हुए नवजात शिशु के माता-पिता का पता लगाकर इस घटना से अवगत होते हुए डाल्टनगंज में छापामारी कर रिमी देवी एवं उर्मिला देवी के घर से नवजात शिशु को बरामद किया गया. और घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी को गिरफ़्तार किया गया. आरोपी के पास से खरीद-बिक्री में इस्तेमाल किए गए 1,31,800 रुपये तथा 4 मोबाईल बरामद किया गया. नवजात शिशु को बेहतर इलाज के लिए उसके परिवार के संरक्षण में गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
