Patna: सारण के अंबिका भवानी कॉलोनी में गैस की घुटन से तीन बच्चा समेत चार की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. भीषण ठंड और शीतलहर के बीच कमरे के अंदर अलाव/अंगीठी जलाकर सोने के वजह से कमरे में ऑक्सीजन की कमी के कारण सो रहे लोगो की मौत हो गई. मृतक में 3 वर्षीय तेजश, 4 वर्षीय अध्याय, 7 माह की गुड़िया कुमारी और 70 वर्षीय कमलावती देवी का नाम शामिल है. वहीं अमित कुमार, अमीषा और अंजली गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती है. मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका भवानी कॉलोनी का है.
मामले की सूचना मिलते ही सारण एसएसपी एवं सदर-1 एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही घायलों से घटना के संबंध में जानकारी लेने सदर अस्पताल पहुंचे. एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. भगवान बाजार थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. सारण पुलिस आमजनों से विनम्र अपील करती है कि सर्दी के मौसम में बंद कमरे में अलाव, अंगीठी, कोयला या किसी भी प्रकार का ईंधन जलाकर न सोएं. इससे निकलने वाली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) अत्यंत घातक होती है, जो बिना किसी गंध के जानलेवा साबित हो सकती है.
