Patna: जमशेदपुर से मुंगेर हथियार खरीदने पहुंचे आरोपी के साथ तस्कर समेत चार अपराधी को कासिमबाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में कासिमबाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज के रहने वाले राजु कुमार, धरहरा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी राम लखन सिंह उर्फ पत्थर सिंह, गौरव कुमार उर्फ राजा सिह और जमशेदपुर जिले के उलीडीह थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी के रहने वाले आकाश नामता का नाम शामिल है. आरोपी के पस से एक देशी पिस्टल, 50 गोली, स्कॉर्पियो (JH05DN-6129), 4 मोबाईल और 32,480 रुपये नगद पुलिस ने बरामद किया है.
बुधवार को घटना की जानकारी देते हुए मुंगेर एसपी ने बताया कि कासिमबाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के बम पुलिस गली के पास राजु कुमार एवं अन्य सहयोगियों के साथ अवैध हथियार एवं गोली के खरीद-बिक्री की आसूचना प्राप्त हुई. इसके आधार पर सदर एसडीपीओ के के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित विशेष टीम मिर्जापुर गांव के बम पुलिस गली के पास पहुँची तो देखा कि जेम्स प्रार्थना भवन के आगे मैदान में एक स्कॉर्पियो (JH05DN-6129) के पास बाहर में दो व्यक्ति खड़े है एवं स्कार्पियो में कुछ व्यक्ति बैठे हुए थे. जो सदिग्ध प्रतीत हो रहे थे. पुलिस को आते देख दो संदिग्ध बाईक पर सवार होकर फरार हो गया. जब स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो उसमे पकड़े गये चारो आरोपी बैठा था. स्कॉर्पियो में बैठे राजू कुमार के कमर से एक देशी पिस्टल बरामद हुआ एवं स्कॉर्पियो के डैशबोर्ड में बने डिक्की से पन्नी में बंधा 50 गोली एवं 32480 रु0 नगद मिला. इस संबंध में कासिमबाजार थाना (कांड संख्या-314/25) में मामला दर्ज किया गया. फरार आरोपी का पहचान कर लिया गया है. जिसके गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
