Ranchi: कट्टा, बम लेकर रेलवे रेलवे साइडिंग पर दहशत फैलाने की योजना बना रहे गैंगस्टर प्रिंस खान चार गुर्गे को धनबाद के बैंकमोड़ थाना पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियो में बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के मदिना नगर नीचे मुहल्ला काली मन्दिर वासेपुर के रहने वाले आजाद आलम उर्फ आजाद खान, मटकुरिया चेकपोस्ट घुरनीजोरिया के रहने वाले सोनु कुमार नायक, गोलु कुमार खानी उर्फ बुम्बा और पुटकी थाना क्षेत्र के श्याम कुटीर करकेन्द बाजार के रहने वाले सचिन यादव का नाम शामिल है. अपराधियों के पास से चार सूतली बम, दो गोली और एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार एसएसपी को बुधवार 1.50 बजे गुप्त सूचना मिली की मटकुरिया पॉवर हाउस तथा रेलवे लाईन के बीच बाउंड्री के किनारे कुछ अपराधी जुटे हुए है. जिनके पास हथियार, बम भी मौजूद है और ये लोग संगठित होकर लोगों को भयक्रान्त एवं भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे है, ताकि क्षेत्र में रंगदारी एवं दबंगई कायम रख सके. सुचना पर एक टीम गठित किया गया. पुलिस की टीम 2.15 बजे मटकुरिया पॉवर हाउस तथा रेलवे लाईन के बीच बाउन्ड्री के किनारे पहुँचा और घेराबन्दी कर चारों अपराधी को पकड़ लिया.
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ये लोग प्रिन्स खान के सगंठन के है और प्रिन्स खान और उसके भाईयों के कहने पर चासनाला के पास हो रहे रेलवे के काम में बाधा पहुँचाने के लिए एकत्रित हुए थे. पुलिस गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बैंकमोड़ थाना (कांड संख्या- 18/25) में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
आजाद आलम उर्फ आजाद खान के विरुद्ध बैंकमोड़ थाना में पांच मामला दर्ज है. सोनु कुमार नायक के विरुद्ध बैंकमोड़ थाना में चार मामला दर्ज है. सचिन यादव के विरुद्ध बैंकमोड़ थाना में दो व पुटकी थाना में दो मामला दर्ज है. गोलु कुमार रवानी उर्फ बुम्बा के विरुद्ध बैंकमोड़ थाना में दो मामला दर्ज है.
