Ranchi: आईएएस क्लब के नजदीक स्थित सरकारी आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चार अपराधी को लालपुर थाना पुलिस नव गिरफ्तार किया है. आरोपी के निशानदेही पर हरमू मुक्ति धाम स्थित कबाड़ी दुकान से चोरी का समान बरामद बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज बाल्मीकि नगर निवासी आकाश कुमार राम उर्फ मन्ना, मुड़ला पहाड़ हेहल निवासी पिन्टु कुमार उर्फ बिहारी उर्फ सोनु कुमार, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के ईमली चौक हरमु निवासी सैफ अंसारी उर्फ मन्नु और हरमु हाउसिंग कॉलोनी निवासी राज विश्वकर्मा उर्फ जटलु का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर एलम्यूनियम का खिडखी एवं पोटिंगों का फ्रेम, इलेक्ट्रीक वायर एवं एगजेस्ट फेन,दो समरशेबल मशीन एवं मशीन के खुले हुए अन्य पार्ट्स, मशीन में प्रयुक्त होने वाला बिजली का काला तार, स्टील का तीन पीस नल, दरवाजा का 6 पीस एल्म्यूनियम जैसा कुंडी एवं 02 पीस तांबा जैसा हैण्डल, बिजल तार से निकला हुआ तांबा, ताबां एवं पितल का वर्तन, जिसमें एक पिटल हांडी, पिटल का दो ग्लास, दो कटोरी, दो थाली, एक लौटा, तांबा का एक लौटा एवं थाली, लोहा काटने वाला मशीन और तांबा का दो पाईप एवं रड पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि दीनदयाल नगर स्थित आईएएस क्लब के बगल में खाली पड़े सरकारी आवास में कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था घुसे हुए है. सूचना पर पहुंची पुलिस आईएएस क्लब के बगल में स्थित सरकारी आवास में चार लडको को संदिग्ध अवस्था में देखा. पूछ ताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की नियत से आवास में घुसा था. साथ ही पूर्व में चोरी की जानकारी दी. आरोपी के निशानदेही पर छापेमारी दल हरमू मुक्ति धाम स्थित विरेन्द्र साव के कबाड़ी दुकान से चोरी के कई कीमती सामान बरामद किया गया. इस संदर्भ में लालपुर थाना (काण्ड संख्या 196/2025) में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थाना में 15 मामले दर्ज है.
