Ranchi: खुंटी के कुलहुटु टोटो शो रुप में चोरी के सामान बेचने की योजना बना रहे चार अपराधी को पुलिस गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में रांची जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चुना भट्ठा कैलाश मंदिर के नजदीक रहने वाले आशीष कुमार शर्मा, पुंदाग थआना क्षेत्र के न्यू पुंदाग सेल सिटी के रहने वाले सुखदेव कुमार, पंडरा थाना क्षेत्र के आईटीआई बस स्टैंड के रहने वाले सोनु कुमार वर्मा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर रोड नं0-3 के रहने वाले शुभम कुमार उर्फ विक्की का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 4 बैट्री, 9000 रुपया नगद, 1 स्कूटी, 1 बाईक, 1 टेम्पु, 1 कटर और 3 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली कुलहुटु टोटो शो रूम में चोरी किये गये सामानों को अपराधी रांची में कहीं बेचने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना पर तोरपा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर छापामारी किया गया. जिसमें चारो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है. सोनू कुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास रहा है. सोनू के विरुद्ध रांची के डोरन्डा और कोतवाली थाना में पूर्व से दो मामला दर्ज है.
