Ranchi: जमशेदपुर के पोखारी में चोरी के वारदात को अंजाम देने में शामिल चार अपराधी को एमजीएम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में ओलीडीह थाना क्षेत्र के सुंदर कुजूर उर्फ कल्लू, रोहित गोप, विक्की सिंह और बोड़ाम थाना क्षेत्र के मनीष राय का नाम शामिल है. आरोपी क निशानदेही पर सोने का ब्रासलेट, मंगलसूत्र, अंगुठी, कान का टॉप्स, हार, चेन, चांदी का पायल, बिछिया, मोबाईल, चोरी की रुपये से खरीदा गया मोबाईल सेट, पेचकसनुमा औजार, बाईक, हेयर ड्रायर ब्लोअर, आयरन समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है. बरामद सामान का बाजार मूल्य करीब 15-16 लाख रूपया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार 29-30 नवंबर की रात ग्राम पोखारी स्थित महेश गौड़ के घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने नगद सहित भारी मात्रा में सोने-चांदी का आभूशण एवं मोबाईल फोन चोरी कर लिया था. गृहस्वामी महेश गौड़ का पूरा परिवार घर में ताला बंद कर शादी समारोह में भाग लेने गया था. इसी दौरान अज्ञात चोरो ने फायदा उठाते हुए बाजार मूल्य करीब 15-16 लाख का समान चोरी कर लिया. इस संदर्भ में महेश गौंड के आवेदन पर एमजीएम थाना (कांड स0-179/25) में मामला दर्ज किया गया. मामले के उद्भेदन के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी टीम चोरी का आभूषण, घरेलु समान समेत ताला तोड़े जाने में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी सुंदर कुजूर एवं रोहित गोप ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि दोनों रात्रि में हीं चोरी का आभूषण आपस में बंटवारा कर लिया था. आरोपी सुंदर कुजूर ने चोरी के आभूषण में से एक सोने का चेन एवं एक कान का टॉप्स मनीष राय नामक युवक को ब्रिक्री करने के लिए दिया था. जिसने सोने का चेन को बिक्की सिंह नामक युवक को दस हजार रू० में बेचकर कुछ पैसा स्वयं रख लिया और कुछ पैसा सुंदर कुजूर को दे दिया था. इसी सिलसिले में मनीष राय के पास से एक टॉप्स एवं बिक्की सिंह के पास से एक चेन एवं समेत सभी आभूषण, मोबाईल मुख्य आरोपी सुंदर कुजूर एवं रोहित गोप के पास से बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपी ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया. सुंदर कुजूर री के केस में ओलीडीह थाना से एक बार, मनीष राय बोड़ाम थाना से मारपीट, चोरी एवं छीनतई के कांड में तीन बार तथा अभियुक्त बिक्की सिंह पश्चिम बंगाल के कटिंग थाना से एक बार जेल जाने की बात बताया है.
