Ranchi: खुंटी के हितुटोला टॉवर के पास कटा-फटा नोट बदलने वाले व्यापारी को रोककर पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की घटना अंजाम देने में शामिल चार अपराधी को मारंगहादा थाना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में खुंटी थाना क्षे6 के रुडुंगडीह के रहने वाले जोगोन नाग उर्फ राजा, महादेव मंडा के रहने वाले अंकित नायक उर्फ कछुआ, सोदाग निवासी निहारण होरो उर्फ राजा उर्फ मोटा और रंजीत मुंडा उर्फ पोटो का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 2 बाईक, 3 मोबाईल, लूटा गया 20000 रुपया नगद, एक देशी पिस्टल समेत अन्य समान पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को मांरगहादा थाना क्षेत्र के हितुटोला टॉवर के पास एक व्यापारी के साथ अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधी व्यापारी से 40,000 रूपया लेकर फरार हो गया. इस संदर्भ में मारंगहादा थाना में अज्ञात अपराधियों ने विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर मामले का उदभेदन करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के दौरान आरोपी ने अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन मारंगहादा बाजार से खूँटी लौटने के क्रम में कटा-फटा नोट बदलने वाले व्यापारी को रास्ता में रोककर पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही इस घटना से एक सप्ताह पहले भी इसी तरह की घटना में संलिप्तता की बात को स्वीकार किया.
