Ranchi: कोडरमा में टोटो चोरी करने वाले हजारीबाग के चार अपराधी को तिलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही चोरी का एक टोटो हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से व दूसरा रांची के बूटी मोड़ से बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में हजारीबाग जिले के लोहसिंगना थाना क्षेत्र के औकानी निवासी रौशन कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, प्रिस कुमार और सुमीत खटीक उर्फ सुमीत सोनकर का नाम शामिल है. रूई के निशानदेही पर दो टोटो पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 26 फरवरी एवं 2 मार्च को तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड नं-19 एवं गुमो गांव से अज्ञात चोरो ने रात को टोटो चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. वादी दिलीप कुमार एवं संजय कुमार के आवेदन पर क्रमशः तिलैया थाना (कांड संख्या 77/2025 एवं 79/2025) दर्ज किया गया. वही चोरी के टोटो की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम सीसीटीवी का सत्यापन एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार लागतार छापामारी कर हजारीबाग से चारो अपराधी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी के निशानदेही पर चोरी किये गए दोनो टोटो बरामद किया गया. पुलिस को पुछताछ में आरोपी ने बताया कि रैकी कर दोनो टोटो वाहन का चोरी किया गया था. जिसमें से एक टोटो को चालीस हजार रूपया में बात कर हजारीबाग में एक व्यक्ति को बिक्री किया गया था. जिसमें से इन्हे बीस हजार रूपया प्राप्त हुआ, बाकी पैसा टोटो का कागजात देने के उपरान्त देने की बात हुई थी. दुसरा टोटो राँची में तीस हजार रूपया में बिक्री किया गया था, जिसमें इन्हे पन्द्रह हजार रूपया प्राप्त हुआ. बाकी पैसा टोटो का कगजाता देने के उपरान्त देने की बात हुई थी. बिक्री किया गए दोनो टोटो से प्राप्त रूपया में से चारो अपराधी आपस में बराबर-बराबर बांट लेता था.
