Ranchi: पलामू के विभिन्न इलाके में तीन-चार दिन से में रेकी कर रात को चोरी की घटना को अंजाम दे रहे बिहार के चार अपराधी को पंडवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला निवासी जीतु कुमार, अभय खरवार, बिफन खरवार उर्फ कार्तिक और संदीप कुमार का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर सोने का लोकेट, नथिया, चांदी का पायल, सिकड़ी, पौंजी, पायल, बेरा, बिछिया, दो मोबाइ, दो टॉर्च, घड़ी और एक लोहे का सबल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात करीब 1:10 बजे सूचना मिली कि ग्राम गाड़ीखास, टोला बड़का बिड्डठ्ठा स्थित योगेन्द्र कुमार सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर एक टीम गठित की गई. गठित टीम त्वरित एवं पेशेवर कार्रवाई करते हुए ग्राम गाड़ीखास से चार चोरों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वे सभी बिहार के रोहतास जिला के रहने वाले हैं और पिछले तीन–चार दिनों से पलामू के विभिन्न क्षेत्रों में दिन में रेकी और रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. उन्होंने टाउन थाना क्षेत्र में भी एक घर में चोरी की घटना करना स्वीकार किया, जिसके आधार पर उनके निशानदेही पर चोरी के सामान बरामद कर लिए गए.
