Ranchi: चतरा के देल्ही घाटी में लूटपाट करने वाला चार अपराधी को सिमरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी में गौतम कुमार, पुरूषोत्तम कुमार उर्फ चाँद, अभिजीत कुमार और संजय कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के निशानदेही पर लुटा गया 2 मोबाईल, घटना में प्रयुक्त बाईक (JH13H-9433) और पिस्तौल जैसा दिखने वाला खिलौना पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर की शाम देल्ही घाटी के पास अज्ञात अपराधियों ने दो बाईक पर सवार तीन लोगो के साथ पैसे एवं मोबाईल का लुट पाट किया था. जिसके आधार पर सिमरिया थाना (कांड सं0 174/25) में मामला दर्ज किया गया. चतरा एसपी के गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम कार्रवाई करते हुए चारो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है.
