Patna: रेलवे अस्पताल में तैनात डॉक्टर समेत चार आरोपी को भागलपुर के बिहपुर थाना पुलिस ने 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी खगड़िया से ब्राऊन लाता था. गिरफ्तार आरोपी बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनबर्षा के रहने वाले शिवम् कुमार उर्फ मोनु, पियुष कुमार, भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना के रहने वाले राजेश कुमार एवं पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार के रहने वाले डॉ० आलोक कुमार का नाम शामिल है. एमबीबीएस डॉ० आलोक कुमार रेलवे अस्पताल बिहपुर में कार्यरत है.
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि बिहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो वाहन से ब्राउन शुगर का खेप बिहपुर की ओर जा रहा है. सुचना के बाद नवगछिया एसपी के निर्देश पर गठित टीम रेलवे ढ़ाला के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया. उसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन में सवार चारों व्यक्ति की तलाशी के क्रम में 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. साथ ही वाहन सवार स्मैक तस्कर शिवम् कुमार उर्फ मोनु, पियुष कुमार, राजेश कुमार एवं रेलवे अस्पताल बिहपुर में कार्यरत डॉ० आलोक कुमार को गिरफ्तार किया गया. शिवम कुमार और पियुष कुमार चार्जशीटेड अपराधी है.
