Ranchi: गोरियाडीह जंगल में पुलिस के उपर हमला करने में शामिल फरार चार आरोपी कोडरमा के ढाब थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी में दीपक साव, किशुन सिंह, कपील तुरी और सुरज कुमार का नाम शामिल है. सभी आरोपी गोरियाडीह का रहने वहक है. आरोपी के निशानदेही पर बोलेरों (JH17D4808) और तीन बोरी में में 150 किग्रा ग्रीन पत्थर पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार 29 मार्च की रात ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह स्थित जंगल में विक्की मेहता एवं प्रवीण मेहता कुछ ग्रामीणों के साथ गोरियाडीह जंगल में ग्रीन पत्थर का उत्खन्न कर वाहन में लोड कर तस्करी करने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम के वाहन पर आरोपी ने पथराव किया. इस संबंध में ढाब थाना (कांड संख्या 02/25) मामला दर्ज किया गया. वही कोडरमा एसपी के निर्देश ढाब थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 4 आरोपी कोअलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया.