Ranchi: पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में फरार चल रहे हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीएम अशोक कुमार को पुलिस रांची से गिरफ्तार किया है. रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से फरार पूर्व एसडीएम को हजारीबाग के लोहसिंघना पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. पत्नी अनीता देवी को जलाकर मारने के आरोपित हजारीबाग के सदर एसडीएम अशोक कुमार गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी अशोक कुमार को एसडीएम के पद से हटा दिया था. सरकार ने कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश दिया था.
सरकारी आवास पर आग में झुलसने से हुई थी मौत
सदर एसडीएम हजारीबाग के सरकारी आवास में अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी 26 दिसंबर की सुबह झुलस गई थी. इसके बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया था कि दूसरी महिला से अवैध संबंध के कारण अशोक ने साजिश रच अनीता को जला दिया. अनीता के भाई के आवेदन पर एसडीओ के खिलाफ 27 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वही एसपी ने जांच के लिए एक एसआटी का भी गठन किया. इसमें एसडीपीओ सदर, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व थाना प्रभारी संदीप व दो अन्य दारोगा शामिल किया गया.
