Ranchi: झारखंड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. वर्तमान में झारखण्ड पुलिस हॉउसिंग कॉ० लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध अजय कुमार सिंह को जैप-1 के परेड मैदान में सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई परेड का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि ने जैप-1 के शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के उपरान्त विभिन्न वाहिनियों के पुलिस कर्मियों ने परेड का प्रदर्शन किया गया. परेड में विभिन्न वाहिनियों से 8 प्लाटूनें शामिल थी. डीजी आर के मल्लिक ने स्वागत भाषण में अजय कुमार सिंह के सेवाकाल का सम्पूर्ण विवरणी प्रस्तुत करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए झारखण्ड पुलिस की ओर से धन्यवाद अर्पित किया एवं उनके आगे के जीवन सुखमय एवं स्वास्थ्य होने का कामना किया गया एवं मोमेन्टों प्रदान किया गया. समारोह के अंत में आईजी प्रभात कुमार विदाई समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.
इस समारोह में डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह, डीजी मुख्यालय आरके मल्लिक, डीजी एमएस भाटिया, गृह विभाग के विशेष सचिव एडीजी टी कंदासामी, जैप एडीजी प्रिया दूबे, आईजी मुख्यालय मनोज कौशिक, आईजी रांची जोन अखिलेश कुमार झा, आईजी अभियान अमोल होमकर, आईजी विशेष शाखा प्रभात कुमार, आईजी प्रोविजन पकंज कंबोज, आईजी सीआईडी असीम बिक्रांत मिंज, आईजी जैप राज कुमार लकड़ा, आईजी प्रशिक्षण ए विजयालक्ष्मी, आईजी संगठित अपराध सुदर्शन प्रसाद मंडल, आईजी एसटीएफ अनुप बिरथरे, आईजी मानवाधिकार पटेल मयूर, डीआईजी जैप कार्तिक एस. एवं सेवानिवृत्त डीजी, एडीजी एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
बता दे कि डीजी मुख्यालय आरके मल्लिक भी सेवानिवृत हुए है. 1992 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी आर के मल्लिक को गुरुवार को जैप-1 में विदाई दी गई थी.
