Ranchi: मारपीट केस में जमानत पर निकले पूर्व पार्षद मो असलम को हत्या मामले में जेल गेट से पुलिस गिरफ्तार कर लिया. साहिल उर्फ कुरकुरे हत्याकांड मामले में पूर्व पार्षद मो.असलम को कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम जेल गेट के पास गिरफ्तार कर लिया है. मारपीट के आरोप में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकल रहा था. हत्याकांड में असलम के भाई आसिफ को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
बता दे कि बीते रविवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में
साहिल उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. हिंदीपीढ़ी ग्वाला टोली में कुछ उपद्रवियों ने अरमान नामक युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. आगजनी भी की. अमन सोसाइटी सामुदायिक हॉल में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी. सैकड़ों कुर्सियों और शीशे को तोड़ डाला.
मृतक के परिजनों ने पूर्व पार्षद के भाई पर हत्या में शामिल होने का शक जताया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed