Patna: डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में आवेदकों की बढ़ती संख्या एवं अरवल जिला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने के कारण पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा अरवल “इनडोर स्टेडियम, समाहरणालय परिसर में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जाएगा. आयोजन का उद्‌घाटन पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी एवं अरवल जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा आगामी 2 को पूर्वाह्न 11:00 बजे करेगे. अप्रैल 2024 के बाद से अबतक ग्यारह कैंप आयोजित किए जा चुके हैं. सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा, लखीसराय एवं शेखपुरा में आयोजित होने के बाद अरवल में आयोजित होने वाला यह कैम्प बारहवां कैंप है. इस कैम्प में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे. ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें. आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैंप के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं हम सभी की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उँगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाणपत्रओं की जांच के लिए सशरीर उपस्थित होना होगा. जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं. इस कैम्प में पीसीसी के लिए आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाणपत्र के लिए रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाईन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

बता दे कि पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्यवाई की है. 12 मई से विदेश मंत्रालय द्वारा पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में चीप लगा पासपोर्ट जारी करने का शुभारंभ किया जा चुका है. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने के लिए वचनबद्ध है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


You missed