Ranchi: झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर “नो योर टूरिस्ट पैलेस” के तहत साइकिल रैली का फ्लैग ऑफ किया गया. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं शहरी विकास और आवास उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने मोरहाबादी बापू वाटिका से रैली का फ्लैग ऑफ किया. गुरुवार को यह साइकिल रैली बापू वाटिका से प्रारंभ होकर लतरातु डैम (रिसोर्ट) तक जाएगी. 14 नवम्बर को प्रतिभागी लतरातु से रांची के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए खूंटी जिले में रात्रि विश्राम करेंगे. 15 नवम्बर को रैली खूँटी से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचेगी, जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया जाएगा.
इस साइकिल रैली का उद्देश्य झारखण्ड के छिपे हुए पर्यटन स्थलों को लोगों तक पहुँचाना और राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देना है. इस दौरान सचिव, खेल एवं युवा मामले मनोज कुमार, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री, खेल निदेशक शेखर जमुआर, डीडीसी सौरभ कुमार भुवनिया, एडीएम राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
