Ranchi: गैरेज और फर्निचर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला पांच आऱोपी को जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में गुर्जरभुइयां, गौरव भुइयां उर्फ़ चोट्टीभुइयां, घोल्टू भुइयां, सोनू भुइयां औऱ गणेश भुइयां का नाम शामिल है. सभी आऱोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के निशानदेही पर एक सिलाई मशीन, स्टील का एक पत्ती, क्लच प्लेट, निहाई, जैक और 650 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है. पकड़े गए आऱोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से चोरी, लूट, गृहभेदन, एवं टेलर गाड़ी के तार काटने के आरोप में जेल जा चुका है. करीब दो माह पूर्व ही जेल से छूट कर निकला था. फिर से चोरी में संलिप्त हो गया. इन सभी की गिरफ्तारी से चोरी के तीन मामलो का उद्भेदन पुलिस ने किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगरहोमपाइप में पिछले तीन दिन में दो जगहों पर एक गैरेज एवं एक फर्निचर दुकान में चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना (काण्ड सं०-06/26) में मामला दर्ज किया गया. लगातार चोरी के वारदात के मद्देनजर सीतारामडेरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापामारी करते हुए चोरी के घटनाओ में शामिल पांच अपराधियों गुर्जरभुइयां, गौरव भुइयां, घोल्टूभुइयां, सोनू भुइयां एवं गणेश भुइयां को गिरफ्तार किया गया. एवं चोरी के सामानों को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आऱोपी का अपराधिक इतिहास रहा है. आऱोपी के विरुद्ध सात मामला दर्ज है.
