Patna: मधुबनी के मधेपुर बाजार में चल रहे ऑनलाईन सट्टेबाजी चलाने वाले पांच अपराधी को साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में मधेपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-12 के रहने वाले सन्नी कुमार, अजय कुमार, वार्ड-6 के रहने वाले राहुल राय, वार्ड-13 के रहने वाले संजय कुमार और लखनौर थाना क्षेत्र के पुरेरामचंद्र निवासी विनोद कुमार का नाम शामिल है. मौके पर से 1 लैपटॉप और 5 मोबाईल पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साईबर थाना पुलिस को मधेपुर थाना क्षेत्र के मधेपुर बाजार में ऑनलाईन सट्टेबाजी गेम चलाने संबंधी गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर साईबर थाना पुलिस की गठित एक टीम मौके पर पहुँचकर पांचो आरोपी को गिरफ्तार किया. वही मौके पर छानबीन में पता चला कि सभी आरोपी Online Website के माध्यम से संगठित सट्टेबाजी एवं साईबर ठगी का काम करता है. इस संबंध में साईबर थाना के एसआई के टंकित आवेदन के आधार पर (कांड सं0-37/25) पर मामला दर्ज किया गया है.
