Ranchi: बाबा हॉस्पीटल के नजदीक लालू यादव के घर अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी को हथियार के साथ रांची के सुखदेवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव, अनिकेत पाठक, निहाल पाण्डेय, निरज कुमार और राहुल बढाईक का नाम शामिल है. सभी आऱोपी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी के पास से मेड इन यूएस लिखा एक देशी पिस्तौल, 3 गोली, 04.00 ग्राम ब्राउन शुगर, 4 मोबाईल, 40,000 रूपया नगद, एक स्कूटी (JH01CN-3023) और एक बुलेट (Jh01GH-6002) पुलिस ने बरामद किया है.
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि एसएसपी को सूचना प्राप्त हुआ कि चूड़ी सेंटर गली बाबा अस्पताल के सामने स्थित हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव के घर में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे है. और उसके पास अवैध हथियार भी है. सूचना पर कोतवाली ड़ीएसपी के नेतृत्व छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापामारी दल चूड़ी सेंटर गली बाबा अस्पताल के पास स्थित हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव के घर का घेराबंदी किया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस को आता देख कुछ अपराधी भागने का प्रयास करने लगा. भागने के क्रम में पांच आरोपी को पकड़ा गया. हालांकि दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. तलाशी के क्रम में हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव के पास से देशी पिस्तौल, गोली, नीरज कुमार उर्फ भोलू के पास से ब्राउन शूगर व 40,000 रूपया नगद, निहाल पाण्डे और राहुल बढ़ाईक के पास से भी ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इस संबंध में सुखदेवनगर थाना (काण्ड सं०-36/26) में मामला दर्ज किया गया. हिमांशु यादव उर्फ लालू यादव और निहाल पाण्डेय का अपराधिक इतिहास रहा है. आऱोपी के विरुद्ध सुखदेवनगर थाना में पांच मामला दर्ज है.
